कई संत हैं दावेदार, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की खाली कुर्सी जल्द भरी जाएगी…..
श्रीमहंत नरेंद्र गिरि केआकस्मिक निधन से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की कुर्सी खाली हो गई। भविष्य में नए अध्यक्ष की ताजपोशी होगी। तब तक फिलहाल उपाध्यक्ष ही अखाड़े के अध्यक्ष के कार्यों के जिम्मेदारी निभाएंगे।
अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि ने बताया कि श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के निधन से संत समाज और अखाड़ा परिषद को झटका लगा है। कथित सुसाइड नोट ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित किया है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी जरूरी है।श्रीमहंत हरिगिरि ने कहा कि नए अध्यक्ष का चयन अखाड़ों के प्रतिनिधि करेंगे। हर अखाड़े से दो-दो प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे और सामूहिक निर्णय से ही अध्यक्ष बनेगा। अभी इसकी कोई तिथि घोषित नहीं की गई है।
श्रीमहंत हरिगिरि ने कहा कि फिलहाल व्यवस्था अखाड़े के उपाध्यक्ष श्रीमहंत देवेंद्र सिंह शास्त्री संभालेंगे। देवेंद्र शास्त्री निर्मल अखाड़े के सचिव हैं। कुल 13 अखाड़े हैं। हरिद्वार से कई संत भी अध्यक्ष पद के दावेदार हैं।