लो जी तमाम कयासों के बीच बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक वैष्णो देवी धाम रवाना….
हरिद्वार : उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष मदन कौशिक परिवार और सैकड़ों समर्थकों के साथ वैष्णो देवी गए… बाकायदा ट्रेन से
जी हां नेता लगातार चुनावों की खुमारी उतार रहे हैं कुछ घूमने जा रहे हैं तो कुछ भगवान के दर्शन करने जा रहे हैं ऐसे में अब बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक भी वैष्णो देवी के दरबार में मत्था टेकने रवाना हो गए हैं माना जा रहा है अगले दो तीन दिन मदन कौशिक वैष्णो देवी के दरबार में रहेंगे जहां पार्टी और खुद की जीत का आशीर्वाद भी माता से मांगेंगे।
आपको बता दें पिछले काफी दिनों से उत्तराखंड की राजनीति में नेता एक दूसरे से मिल के कुछ खिचड़ी पकाने में लगे थे ऐसे में माना जा रहा है अब जो भी फैसला होगा वह 10 मार्च को होने वाले मतगणना के बाद ही सामने आएगा कहा यह भी जा रहा है कि मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटाया जा सकता है लेकिन इस पर भी फैसला 10 मार्च के बाद ही होगा इन तमाम बातों के बीच मदन कौशिक धार्मिक यात्रा पर निकल गए हैं।