निजीकरण-कृषि बिल समेत विभिन्न मांगों को लेकर एलआईसी कर्मचारी धरने पर बैठे……
रूड़की। निजीकरण के विरोध समेत अन्य मांगों को लेकर एलआईसी कर्मचारी एक दिवसीय धरने पर है। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मांगे न माने जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
ज्वाइन्ट फ्रंट के नेतृत्व में रुड़की रेलवे रोड स्थित एलआईसी कार्यालय से बाहर अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी धरने पर रहे। कर्मचारियों का कहना है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एवं अन्य संस्थानों का निजीकरण कृषि बिल वापस लें, श्रम सुधार बिल वापस लिया जाए, पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, मनरेगा की तरह रोजगार योजना शहर में भी लागू की जाए।
एलआईसी कर्मचारियों का वेज रिवीजन अविलंब किया जाए। बैंकों के निजीकरण पर अबिलम्ब रोक लगाई जाए। कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो वह आंदोलन को और तेज करेंगे। उन्होंने कहा की यह कर्मचारियों के हितों की लड़ाई है जिसे लड़ने से कोई कर्मचारी पीछे नहीं हटेगा। इस अवसर पर विपिन गौतम, संदीप गुप्ता, अमित भाटिया, योगेंद्र राकेश, रुपा चक्रवर्ती, रामकुमार, अजय विश्नोई, जवाहर बिष्ट, पुष्पेंद्र कुमार, नविता, शिवांग, सुरभि, पारुल, अंतरा, नरेश आदि लोग मौजूद रहे।