बहादराबाद टोल प्लाजा पर कांवड़ियों और टोल प्लाजा कर्मियों में जमकर चले लाठी डंडे-सात घायल……
हरिद्वार। बहादराबाद टोल प्लाजा पर टोल लेने को लेकर हुई कहासुनी के बाद कावड़ियों और प्लाजा कर्मियों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। घटना में दोनों ओर से 7 लोग घायल हुए हैं।
घटना बुधवार देर रात की है जब शाहदरा दिल्ली के कांवड़िए डाक कावड़ लेकर हरिद्वार से दिल्ली की ओर जा रहे थे जैसे ही बहादराबाद टोल प्लाजा पर उन्हें तो लेने के लिए रोका गया तो दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई देखते देखते टोल प्लाजा के कर्मचारी एकत्र हो गए।
मामला का शुरू से लेकर मारपीट तक पहुंच गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। घटना में दोनों पक्षों की ओर से सात लोग घायल हुए हैं। जिसमें कांवड़ियों की ओर से शाहदरा दिल्ली निवासी लक्ष कामरा, हीरालाल कामरा,राजा और मुकुल को चोटें आई हैं।
वहीं टोल प्लाजा की ओर गिरधारीलाल,रविकांत, तरुण सिंह घायल हुए हैं। वही मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय पहुँचाया।इस बावत बहादराबाद थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से थाना बहादराबाद में कोई तहरीर नही दी गई हैं।