उत्तराखंड में जब प्रधानमंत्री मोदी ने हरक के कंधे पर हाथ रख कहा और हरक जी कैसी चल रही आपकी हनक…..
ऋषिकेश : कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को लेकर कई तरीके के नारे बनते रहे हैं जैसे आ गया हरक पड़ गया फरक लेकिन आज एक नारा प्रधानमंत्री मोदी ने हरक के लिए कह दिया जी हां ऋषिकेश एम्स के ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण के मौके पर हेलीपैड में स्वागत में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं एवं मंत्री गणों से मुलाकात के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जब उत्तराखंड के वन एवं ऊर्जा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत से रूबरू हुए तो उन्होंने कंधे पर हाथ रख कर कहा बताइए हरक सिंह जी कैसी चल रही है आपकी हनक।
साफ है प्रधानमंत्री द्वारा एक मंत्री के लिए ऐसा कहना अपने आप में उस मंत्री की शख्सियत के बारे में बताता है आपको बता दें पिछले दिनों हरक सिंह रावत के नाराजगी की बातें सामने आई थी लेकिन जिस तरह से गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को तवज्जो दी है उससे लगता है हरक की नाराजगी भी दूर हो गई होगी।