उत्तराखंड में अब विजिलेंस की निगाह उन अधिकारियों पर जिनकी आय से अधिक है संपत्ति, इस अधिकारी के खिलाफ……

हल्द्वानी: उत्तराखंड विजिलेंस इन दिनों ताबड़तोड़ कार्रवाई से चर्चा में है। लगातार शासन द्वारा भर्ती घोटाला से लेकर तमाम कार्रवाई के लिए विजिलेंस की पीठ थपथपाई गई है। विजिलेंस की निगाह अब उन राजकीय अधिकारियों पर है जिनकी संपत्ति आय से अधिक है।

विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पन्तनगर में कार्यरत भण्डारक रजनीश कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 नन्द किशोर पाण्डेय निवासी 4 / 952 झाँ कालोनी पंतनगर तहसील किच्छा जिला ऊधमसिंहनगर के विरूद्ध आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में खुली जांच की गई थी ।

खुली जांच में आय से अधिक सम्पत्ति पाए जाने के कारण उत्तराखण्ड शासन द्वारा इनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करने की अनुमति प्रदान की गयी है। जिसके क्रम में आज दिनांक एक अगस्त को थाना सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी में मु0अ0सं0 04 / 2023 धारा 13 (1) (ई) भ्र०नि०अधि० 1988, 13 (1) (बी) भ्र0नि0अधि0, 1988 (संशोधित 2018 ) सपठित धारा 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 बनाम रजनीश कुमार पाण्डेय पंजीकृत किया गया है।

सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर, हल्द्वानी की टीम द्वारा महत्वपूर्ण दस्तावेजों, सम्पत्ति आदि के सम्बन्ध में आरोपी रजनीश कुमार पाण्डेय के कार्यालय एवं घर में तलाशी ली गयी, तथा कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये गये है, जिनका विश्लेषण करने के उपरान्त विवेचना में सम्मिलित किया जायेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *