उत्तराखंड में यहाँ 50 हजार की रिश्वत मे जिला पूर्ति अधिकारी सहित दो गिरफ्तार………
हरिद्वार: उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतर्कता विभाग की मुहिम तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में हरिद्वार जिले के जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य तथा उनके एक सहायक को 50 हजार रुपये की घूस लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई देहरादून स्थित सतर्कता टीम द्वारा अंजाम दी गई। टीम को लंबे समय से हरिद्वार जिला पूर्ति कार्यालय में तैनात अधिकारियों के खिलाफ रिश्वतखोरी की कई शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इन शिकायतों की प्रारंभिक जांच के पश्चात् सतर्कता विभाग ने जाल बिछाया और दोनों दोषियों को रिश्वत ग्रहण करते समय गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद सतर्कता टीम ने हरिद्वार स्थित जिला पूर्ति कार्यालय में ही अपना अड्डा जमाया हुआ है। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है तथा कार्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण कागजातों की गहन जांच की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि इस प्रकरण से जुड़े और भी कई तथ्य सामने आ सकते हैं।
यह बताया जा रहा है कि श्याम आर्य एवं उनके सहायक पर राशन कार्ड जारी करने, लाइसेंस प्रदान करने तथा विभाग से जुड़े अन्य कार्यों के बदले अवैध उगाही की शिकायतें लगातार आ रही थीं। सतर्कता विभाग ने इन्हीं शिकायतों के आधार पर सुनियोजित ढंग से यह कार्रवाई की।
इस घटना के बाद पूर्ति विभाग के साथ ही पूरे प्रशासनिक तंत्र में खलबली मच गई है। सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जा रही है और भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाइयां जारी रहेंगी।

