उत्तराखंड में इस ज्योतिषी ने बताया बीजेपी किसको बनाने जा रही मुख्यमंत्री और कितना होगा उनका कार्यकाल जानिए….
देहरादून : उत्तराखंड में आज कौन मुख्यमंत्री बनेगा इस बात को लेकर हर और हल्ला मचा हुआ है सत्ता के गलियारों से लेकर आम जनता के बीच में इस बात को लेकर चर्चाएं आम है और हर कोई एक दूसरे से पूछ रहा है कि बीजेपी आखिरकार किस को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है ऐसे में ज्योतिषी भी अपनी तरफ से बताने में जुटे हैं या आखिरकार कौन बन सकता है मुख्यमंत्री।
ज्योतिषी पंकज कलखुड़िया ने बताया कि आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री चुने जाने है, जो भी नाम फाइनल होंगे, वो भारतीय जनता पार्टी की लम्बे समय से चली आ रही लीग से हटकर के हो सकता है, कारण है कि राहू का गोचर होना है, बहुत जल्द ऐसी परिस्थिति का जब भी निर्माण होता है तो कुछ हट कर के ही परिणाम देता है, और साथ ही जो कल 23 मार्च का दिन चुना है शपथ हेतु, तो इसके अनुसार आगामी मुख्यमंत्री साहब उत्तराखंड के जैसे कि मैंने पहले भी कहा था नैऋत्य दिशा (दक्षिण पश्चिम) से होंगे, एवं उनका कार्यकाल अधिकतम 33 माह का ही होगा!