उत्तराखंड में पूर्व सीएम हरीश रावत के ब्राह्मणों के बयान से कांग्रेस में घमासान, खुलकर कही ये बात……..

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि कुछ लोगों को कांग्रेस की समझ का डीएनए नहीं है। ये ट्रांसप्लांट लोग हैं। उन पार्टियों से आए हैं, जिनका कांग्रेस व उत्तराखंड के साथ मेल नहीं रहा।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ब्राह्मणों के समर्थन में आए बयान से कांग्रेस में घमासान मचा है। कुछ नेता इसे पार्टी से अलग बता रहे हैं। वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत भी खुलकर सामने आ गए हैं।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ब्राह्मणों पर बयान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन की ओर से बयान आया कि कांग्रेस कभी जातिवाद की बात नहीं करती। जहां तक ब्राह्मण चेहरों का सवाल है। राज्य में नारायण दत्त तिवारी और विजय बहुगुणा जैसे ब्राह्मण नेता मुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस ने दिए थे।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि कुछ लोगों को कांग्रेस की समझ का डीएनए नहीं है। ये ट्रांसप्लांट लोग हैं। उन पार्टियों से आए हैं, जिनका कांग्रेस व उत्तराखंड के साथ मेल नहीं रहा। जिसने उत्तराखंड के लोगों पर गोली चलाई

यदि वह लोग ऐसा कहते हैं, उनको कुछ ऐसा दिखाई देता है तो इस पर उन्हें आश्चर्य नहीं है। पूर्व सीएम का कहना है कि सनातन, कांग्रेस और ब्राह्मण इन तीनों का मेल है। इनके मेल का जब भी संयोग बना है इसने देश को मजबूत किया है।

रावत बोले, उत्तराखंड से हो इसकी शुरुआत
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के जरिए एक बड़े परिवर्तन की ओर बढ़ रही है। उन्हें उम्मीद है कि इस संगठन सृजन में बहुत अच्छी संख्या में जिलों में ब्राह्मण वर्ग से आने वाले नौजवानों को जिम्मेदारी पर देख सकेंगे। उदारता ब्राह्मण का स्वाभाविक गुण है। शुरुआत अच्छी सोच से कहीं से होनी चाहिए, वह प्रार्थना करते हैं उत्तराखंड से इसकी शुरूआत हो।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *