उत्तराखंड में यहाँ उपनल कर्मी ने अपनी पत्नी के खाते मे ही कर डाला था 75 लाख का भुगतान, अब बैठाई गई जाँच……

पौड़ी: करन रावत, निवासी ग्राम कफलना, तहसील पौड़ी द्वारा प्रस्तुत शिकायती पत्र जिसमें उल्लेख किया है कि जिला पंचायत में उपनलकर्मी किशोर की धर्मपत्नी नीलम के खाते में फर्जी तरीके से लगभग 75 लाख का भुगतान किया गया है और उनके द्वारा ब्लैंक चैक के माध्यम से उक्त भुगतान को अपने खातो में ट्रांसफर किया गया। उपनलकर्मी किशोर के द्वारा शपथ पत्र य ऑडिट रिपोर्ट में इस भ्रष्टाचार की पुष्टि होने का भी उल्लेख किया गया है।

प्रश्नगत प्रकरण के सम्बन्ध में पत्रावली के अवलोकन से विदित है कि तत्समय टेण्डर प्रक्रिया, बैंक खातों की जाँच, भुगतान की प्रक्रिया एवं इसमें संलिप्त अधिकारियों/कर्मचारियों की भूमिका आदि के विषय में विस्तृत जाँच किया जाना आवश्यक प्रतीत होता है।

अतः उक्त विस्तृत जांच हेतु मुख्य विकास अधिकारी, पौड़ी की अध्यक्षता में निम्नानुसार 03 सदस्यीय जाँच समिति गठित की जाती है:-

1- मुख्य विकास अधिकारी, पौड़ी अध्यक्ष

2-उपजिलाधिकारी, बा०, पौड़ी सदस्य

3-मुख्य कोषाधिकारी, पौड़ी

सदस्य-
अतः गठित समिति को निर्देशित किया जाता है कि वे प्रकरण पर नियमानुसार जांच कर सुस्पष्ट जांच आख्या एक पक्ष अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *