उत्तराखंड में शिक्षा विभाग संवेदनहीन हाथों में है, ऐसे अधिकारियों को बदलो सरकार, ये आदेश करा रहा सरकार की फजीहत….

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड में पहली से पांचवीं तक सभी कक्षाएं अब पूरा वक्त चलाने के आदेश कर दिए हैं। अभी तक ये कक्षाएं सिर्फ तीन घंटें तक संचालित हो रही थी। बुध‌वार को सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने यह आदेश किया है।

यह फैसला उस वक्त लिया गया जब उत्तराखंड में कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां तक कई स्कूलों में बच्चे भी संक्रमित आ रहे हैं। इस फैसले को लेकर सरकार के कोरोना पर नियंत्रण को लेकर संवेदनशीलता पर भी सवाल उठने लगे हैं।उत्तराखंड में जब कोरोना का संक्रमण कम था तब पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं सिर्फ तीन घंटें चल रही थी। और अब जब लगातार आंकड़े बढ़ रहे हैं तो सरकार और शिक्षा विभाग जाता है कि अभिभावक अपने बच्चों को और ज्यादा देर तक स्कूल में भेजें इससे साफ लगता है कि शिक्षा विभाग संवेदनहीन हाथों में है सरकार को जल्द से जल्द ऐसे अधिकारियों को बदल देना चाहिए। साफ है अभिभावक कभी भी नहीं चाहेंगे कि उनके बच्चे कोरोना संक्रमित हो ऐसे में भले ही सरकार तमाम आदेश कर ले लेकिन समझदार अभिभावक बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दिलाना ही ज्यादा जरूरी समझ रहे हैं।

अभी फिलहाल स्कूलों में 13 जनरवी तक शीतकालीन अवकाश है। इसके बाद यह आदेश प्रभावी माना जाएगा। इससे पहले सरकार छठी से लेकर 12 वीं तक की कक्षाओं का भी समय बढ़ा चुकी है। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने कुछ दिन पहले यह प्रस्ताव भेजा था। प्रदेश के सभी सरकारी, आशकीय सहायता प्राप्त और निजी शिक्षण संस्थानों पर यह आदेश लागू होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *