उत्तराखंड में राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद ने सीएम कों लिखा पत्र, DA और बोनस कों लेकर की मांग…..
देहरादून: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड के प्रान्तीय प्रवक्ता आर पी जोशी द्वारा आज बताया कि परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे एवं प्रदेश महामंत्री शक्तिप्रसाद भट्ट द्वारा आज प्रदेश के कार्मिकों के हित में मुख्यमंत्री जी को पत्र प्रेषित कर दो प्रमुख प्रकरणों पर उनका ध्यानाकर्षण करते हुए त्वरित कार्यवाही की मांग की है ।
परिषद द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी से प्रदेश के कार्मिकों को भारत सरकार की भांति बढी हुई दरों पर महंगाई भत्ता दिए जाने एवं बोनस का भुगतान किए जाने की मांग की है, ज्ञात है कि कुछ दिनों पूर्व भारत सरकार द्वारा केन्द्र के कार्मिकों के महंगाई भत्ते की दरों को 42% से बढाकर 46% कर दिया है । इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा अपने कार्मिकों के लिए बोनस की घोषणा भी कर दी गई है।
परिषद द्वारा एक अन्य मांग के संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री जी का ध्यानाकर्षित करते हुए मतस्य विभाग में सहायक निदेशक के पदों पर डीपीसी के उपरांत भी पदोन्नति न किए जाने का प्रकरण उठाया है एवं मांग की गई है कि लोक सेवा आयोग द्वारा उक्त पदों पर की गई पदोन्नति का परिणाम घोषित कर पदोन्नत कार्मिकों को तत्काल तैनाती दी जाए ।