उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी के आग्रह पर विधानसभा अध्यक्ष ने लिया बड़ा फैसला, विधानसभा भर्ती में जाँच की बनाई कमेटी, तो सीएम ने किया स्वागत…..
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में हुई भर्तियों के विषय में कथित अनियमितताओं के आरोपों की पड़ताल हेतु विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विशेष जांच समिति गठित करने के निर्णय का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये जांच समिति विषय से जुड़े प्रत्येक तथ्य को स्पष्ट करेगी। हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के लिए कृतसंकल्पित है।”
आपको बता दें जैसे ही विधानसभा में हुई भर्तियों पर सवाल खडे हुए तो सीएम धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष क़ो आग्रह किया था की एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाए साथ ही अगर कही गड़बड़ी पाई गई तो भर्तियां निरस्त करने का भी आग्रह किया।