उत्तराखंड में अब इस IAS अधिकारी को दी धामी सरकार ने चुनाव से पहले बड़ी जिम्मेदारी…
देहरादून : उत्तराखंड आबकारी महकमे में नए आयुक्त नितिन भदौरिया करीब एक माह में ही हटा दिये गए है।इस आदेश की वजह साफ नही है लेकिन अब हरीश चंद सेमवाल को ही सचिव के साथ आबकारी आयुक्त का भी चार्ज देकर सवाल जरूर खड़े हो गए है।हरीश चंद सेमवाल अब आबकारी महकमें के टॉप बॉस होंगे। शासन से आदेश जारी कर दिए गए है।