उत्तराखंड में अब यहाँ से आई बंशीधर भगत को मंत्री बनाने की सबसे बड़ी पैरवी, क्या बीजेपी आलाकमान मानेगा सलाह…..
देहरादून : प्रदेश विधानसभा में आज पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान मुख्यमंत्री के भाषण के बाद विपक्ष के वरिष्ठ नेता के तौर पर प्रीतम सिंह ने भी अपने व्यक्तव्य सामने रखे। पांचवीं विधानसभा के अध्यक्ष के शपथ ग्रहण के मौके पर प्रीतम सिंह ने प्रोटेम स्पीकर के तौर पर कुर्सी संभाले पूर्व मंत्री वंशीधर भगत को मंत्री बनाने की पैरवी भी कर डाली। उन्होंने कहा कि वंशीधर भगत वरिष्ठ होने के साथ ही उनके सदन मंत्री के रूप में होने पर हंसी-मजाक भी चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि तीन मंत्री पद अभी सरकार के खाली हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से एक मंत्री पद वंशीधर भगत को सौंप देना चाहिए।
प्रीतम सिंह ने बंशीधर भगत की पैरवी क्यो की यह तो प्रीतम ही बता सकते हैं लेकिन इससे एक बार फिर बीजेपी में जिन विधायकों को मंत्री पद नहीं मिल पाया उनकी दुखती रग छेड़ दी है।
आपको बता दें मंत्री ना बनाएं जाने से बिशन सिंह पहलें नाराज चल रहे हैं हालांकि बंशीधर भगत और अरविंद पांडे ने इस मामले पर अभी तक अपनी कोई नाराजगी नहीं जताई है हालांकि अंदर खाने मंत्री ना बनाए जाने का दुख तो इन्हें भी लगता है।