उत्तराखंड में हरिद्वार पुलिस ने 15 दिनों में करीब तीन दर्जन ईनामी अपराधी किए गिरफ्तार, अब 25 हजार का इनामी यहाँ से दबोचा…..
हरिद्वार: रायपुर भगवानपुर स्थित फैक्ट्री में नकली / अपमिश्रित दवाइयां बनाने के सम्बन्ध में S.T.F. उत्तराखण्ड टीम की शिकायत पर दिनांक 05.06.2022 को थाना भगवानपुर में दर्ज मु0अ0सं0-493/22 में वांछित ₹25000/- के इनामी अभियुक्त विशाल पुत्र विलास निवासी सिरजगांव कस्बा चांदुरबाजार अमरावती महाराष्ट्र को हरिद्वार पुलिस ने अमरावती महाराष्ट्र से दबोचने में कामयाबी हासिल की।
मुकदमें में नामजद कुल 08 अभियुक्तों में से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेजने के साथ ही सभी पर गैगंस्टर की कार्यवाही की गयी है। अभियुक्त विशाल के लगातार फरार रहने और कई प्रयासों के पश्चात भी गिरफ्तारी न हो पाने पर अभियुक्त पर ₹25000/- का इनाम घोषित किया गया था।
अमरावती महाराष्ट्र में अभियुक्त की गिरफ्तारी में सफल होने के बाद पुलिस टीम ने स्थानीय मजिस्ट्रेट से ट्रांजिट रिमान्ड हासिल किया और आज दिनांक 15.12.2022 को अभियुक्त को लेकर थाना भगवानपुर में दाखिल किया गया।