उत्तराखंड में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और हरक सिंह रावत आज ऋषिकेश के बीस बीघा कॉलोनी क्षेत्र पहुंचे, पीड़ितों से मिले……..

ऋषिकेश: पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और हरक सिंह रावत आज ऋषिकेश के बीस बीघा कॉलोनी क्षेत्र पहुंच कर सरकार द्वारा बेघर किये जाने के खिलाफ आंदोलनरत स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उनका पक्ष जाना।

प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस बल के माध्यम से माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की आड़ में वर्षों से बसे हुए लोगों को बिना कोई पूर्व नोटिस दिये बेदखल किये जाने की सरकार की कार्यवाही के चलते आमजन में भय के साथ आक्रोश भी है जिसके चलते विगत दिनों में स्थानीय लोगों और पुलिस में संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हुई।

सुप्रीम कोर्ट के ऋषिकेश क्षेत्र में खाली पड़ी वन भूमि को कब्जे में लिये जाने के निर्देशों की आड़ में पुलिस प्रशासन द्वारा यहां वर्षों से बसे हुए लोगों को बेघर किये जाने की कार्यवाई से असंतोष व्याप्त है। सरकार को यहां वर्षों से निवास कर रहे लोगों के अधिकारों के विषय में सुप्रीम कोर्ट में मजबूत पैरवी करनी चाहिये।

इस दौरान जिलाध्यक्ष परवादून मोहित उनियाल, जयराम आश्रम के पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. हरक सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर, पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश महामंत्री डॉ. संजय पालीवाल, देहरादून महानगर पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा, ब्लॉक प्रमुख डोईवाला गौरव चौधरी, पूर्व प्रत्याशी ऋषिकेश राजपाल खरोला व जयेंद्र रमोला, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुधीर रॉय रावत सहित अन्य सम्मानितजन रहे मौजूद।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *