उत्तराखंड में बिल लाओ इनाम पाओ योजना: इंतजार खत्म…सीएम धामी की मौजूदगी में निकलेगा मेगा ड्रा, मिलेंगे बंपर इनाम…….

देहरादून: योजना के मेगा ड्राॅ के लिए 87 हजार उपभोक्ता पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से इंतजार कर रहे थे। 31 अक्तूबर को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मेगा ड्राॅ निकाला जाएगा।

राज्य कर विभाग की बिल लाओ-इनाम पाओ योजना में पंजीकृत 87 हजार उपभोक्ताओं का मेगा ड्राॅ के लिए इंतजार खत्म हो गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में मेगा ड्राॅ निकाल कर विजेताओं की घोषणा की जाएगी। मेगा ड्राॅ में विजेताओं को 1888 पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार में दो इलेक्ट्रिक कार दी जाएगी।

जीएसटी बिल के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने एक सितंबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक बिल लाओ-इनाम पाओ योजना शुरू की थी। उपभोक्ताओं के उत्साह को देखते हुए सरकार ने योजना को 31 मार्च 2024 तक बढ़ाया। योजना में सामान खरीद पर जीएसटी बिल भेजने पर हर महीने लक्की ड्राॅ निकाला गया, जिसमें 1500 विजेताओं को मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ईयर बट्स दिए गए।

योजना 31 मार्च 2024 को बंद हो गई। सितंबर 2024 में अंतिम मासिक लक्की ड्राॅ निकाला गया। लेकिन योजना के मेगा ड्राॅ के लिए 87 हजार उपभोक्ता पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से इंतजार कर रहे थे। विशेष आयुक्त राज्य कर आईएस बृजवाल ने बताया कि बिल लाओ-इनाम पाओ योजना में 87,000 उपभोक्ताओं ने 6,39,057 बिल अपलोड किए गए हैं। जिनका कुल मूल्य 269.50 करोड़ है। 31 अक्तूबर को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मेगा ड्राॅ निकाला जाएगा।

योजना के मेगा ड्राॅ में प्रथम पुरस्कार में दो इलेक्ट्रिक कार, द्वितीय पुरस्कार में 16 कारें, तृतीय पुरस्कार में 20 इलेक्ट्रिक स्कूटी, चौथे पुरस्कार में 50 मोटरसाइकिल, पांचवें पुरस्कार में 100 लैपटॉप, छठा पुरस्कार में 200 स्मार्ट टीवी, सातवां पुरस्कार 500 टैबलेट, आठवें पुरस्कार में एक हजार माइक्रो वेब ओवन विजेताओं को दिए जाएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *