उत्तराखंड में कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान पर बड़ी संख्या में यात्री हरिद्वार पहुँचे, जमकर गंगा में डुबकी लगा रहे श्रद्धालु…..
हरिद्वार : आज कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान पर बड़ी संख्या में यात्री हरिद्वार पहुँचे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की हैं। यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए मेला क्षेत्र को 9 जोन और 32 सेक्टरों में बांटकर अधिकारियों की तैनाती कर दी है। शहर के अंदर और हाईवे पर जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है।
कोरोनाकाल के बाद पहली बार बिना किसी भी स्नान के लिए कोई बंदिश नहीं लगाई गई हैं। कार्तिक स्नान पर बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं। इसके लिए पुलिस ने भी व्यवस्था की है।बृहस्पतिवार को एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि पर्व के दौरान आतंकी घटनाओं की रोकथाम के लिए निरंतर चेकिंग की जा रही है।
इसके लिए बम निरोधक दस्ते की दो टीमें तैनात की गई हैं। डॉग स्क्वायड की टीम भी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए घुड़सवार पुलिस की भी तैनाती की गई। स्नान के दौरान महत्वपूर्ण सूचना संकलित करने के लिए स्थानीय अभिसूचना इकाई के 12 अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं।
यात्रियों के डूबने की घटनाओं पर रोकथाम के लिए गंगा घाटों पर जल पुलिस के 14 जवानों व एक प्लाटून फ्लड कंपनी को मय बोट के तैनात किया गया है।मेला क्षेत्र में चोर, उठाईगिरी व जहरखुरानी गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व चौकी हरकी पैड़ी प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम को नियुक्त किया गया।