उत्तराखंड में हरिद्वार की सूखी नदी में उफान, बारिश के तेज बहाव में बहती दिखी कार……

हरिद्वार: हरिद्वार के भीमगोडा क्षेत्र की सूखी नदी में लगातार हो रही बारिश से अचानक पानी भर गया। बारिश के तेज बहाव में एक कार बहती हुई दिखाई दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। नदी किनारे रह रहे लोगों को प्रशासन ने सतर्क रहने की सलाह दी है।लोगों से अपील की गई है कि वे नदी के पास जाने से बचें और बच्चों को भी वहां न जाने दें।

गौरतलब है कि बीते वर्ष भी इस नदी में दर्जनों कारें तेज बहाव में बह गई थीं। इस बार भी पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश का असर मैदानी जिलों में साफ दिखाई दे रहा है। जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *