उत्तराखंड में यहाँ इस अखाड़े में करोड़ो की संपत्ति को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया..
हरिद्वार : बड़ा अखाड़ा उदासीन अखाड़े से जुड़े संतों के ट्रस्ट की करोड़ों की संपत्ति पर कब्जे को लेकर एक और विवाद सामने आया है। मामला हरिद्वार के श्रवणनाथ नगर स्थित स्वामी परमानंद ट्रस्ट का है। बड़ा उदासीन अखाड़े के संतों का कहना है कि ट्रस्ट की डीड के अनुसार कोई उदासीन अखाड़े का संत ही ट्रस्ट में अध्यक्ष या महामंत्री बन सकता है
लेकिन हरिद्वार के कुछ भू माफिया ट्रस्ट की संपत्तियों पर कब्जा किये है और इसका उपयोग भी निजी हो रहा है। बड़ा उदासीन अखाड़े के संतों ने हस्तक्षेप करते हुए भू माफियाओं पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है और जिला प्रशासन को लिखित शिकायत भी सौंपी है।