उत्तराखंड में 58 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने नहीं दी वन दारोगा भर्ती परीक्षा…..
देहरादून: यह बड़ी वजह आई सामने। नोडल अधिकारी परीक्षा एवं एडीएम प्रशासन शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि जिले में 10480 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 4450 परीक्षार्थी उपस्थित व 6030 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बताया सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने रविवार को वन दारोगा भर्ती परीक्षा का आयोजन किया। जिले में 27 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इसमें पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 58 प्रतिशत अनुपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी परीक्षा एवं एडीएम प्रशासन शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि जिले में 10480 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 4450 परीक्षार्थी उपस्थित व 6030 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बताया सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।