उत्तराखंड में उत्तरकाशी के इस स्कूल में गंदा पानी पीने से 30 बच्चे हो गए बीमार….
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के विकासखंड मोरी के आपदाग्रस्त क्षेत्र बंगाण के राजकीय इंटर कालेज टिकोची में करीब 30 छात्र-छात्राओं को पीलिया, उल्टी और पेट दर्द की शिकायत है। करीब एक सप्ताह से स्कूली छात्रों में ये लक्षण बने हुए हैं। छात्रों के आंख व नाखून पीले पड़ने के साथ ही उल्टी दस्त की शिकायत लगातार बनी हुई है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आराकोट से डाक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ विद्यालय पहुंच कर बीमार बच्चों की स्वास्थ्य जांच की और जांच रिपोर्ट तैयार की। डाक्टरों का कहना है कि छात्रों में पीलिया शिकायत हो सकती है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का असली कारण सामने आ पाएगा। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आराकोट के चिकित्सक डॉ मयंक जुवांठा ने बताया कि विद्यालय में करीब 8 बच्चों को पीलिया के लक्षण तथा 7 बच्चों ने पेट दर्द की शिकायत की है।
उन्होंने बताया कि सभी छात्रों की जांच करने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का सही पता चल पाएगा। फिलहाल सभी बीमार बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि विद्यालय में करीब 30 छात्रों ने उल्टी दस्त व अन्य लक्षणों की शिकायत की है। कहा कि जहां तक पीने के पानी से बीमार होने का सवाल है तो विद्यालय में पीने का पानी पाइप लाइन से ही आता है और सभी छात्र व शिक्षक उसी पानी को पीते हैं।