उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी पहुंचे थराली ,राहत शिविर का किया निरीक्षण थराली बाजार पहुंच आपद प्रभावितो से मिले……
थराली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को थराली पहुंचे और आपदाग्रस्त क्षेत्र का हवाई दौरा किया ,तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हैलीकॉप्टर से कुलसारी हैलीपैड पर उतरे यहां से कार द्वारा।
उन्होंने थराली आपदप्रभावितो के लिए पॉलिटेक्निक में बनाये गए राहत शिविर का जायजा लिया और आपदप्रभावितो से मिले यहां आपद प्रभावितो को राहत राशि के भी चेक वितरित किए गए।
इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली बाजार पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास हुए नुकसान का निरीक्षण किया और आपदप्रभावितो से मिले।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली में आई भीषण आपदा पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार आपदप्रभावितो के साथ खड़ी है और आपदाग्रस्त क्षेत्रो में राहत बचाव कार्यो के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरफ समेत आईटीबीपी की तैनाती की गई है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार आपदप्रभावितो के साथ खड़ी है उन्होंने आपदाग्रस्त क्षेत्रो में हरसम्भव मदद का भरोसा दिया।