उत्तराखंड के नंदानगर में अतिवृष्टि से मची तबाही, घर छोड़कर भागे लोग, एक गौशाला ध्वस्त, खतरे में 11 भवन, देखे तस्वीरें…….

चमोली: अतिवृष्टि से मोख मल्ला के बगड़ तोक में सिरपाख नाला उफान पर आ गया। इस नाले के पानी से मोक्ष गाड के पानी का जलस्तर बहुत अधिक बढ़ गया।

चमोली जिले के विकासखंड नंदानगर में अतिवृष्टि से उफान पर आए मोक्ष गाड ने भारी तबाही मचा दी। जिसके चलते एक गौशाला पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, जबकि 11 आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए हैं। फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

मंगलवार सुबह करीब चार बजे अतिवृष्टि से मोख मल्ला के बगड़ तोक में सिरपाख नाला उफान पर आ गया। इस नाले के पानी से मोक्ष गाड के पानी का जलस्तर बहुत अधिक बढ़ गया। जिससे धुर्मा, सेरा और मोख मल्ला के बगड़ तोक में काफी नुकसान हुआ है।

गदेरे का पानी पैदल रास्तों तक पहुंच गया और आवासी घरों को छूने लगा। इसके यहां किनारे पर जितने भी खेत थे वे सब तबाह हो गए। सुबह हुई इस घटना से आसपास के लोग घर छोड़कर भागने लगे।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने प्रशासन की टीम को मौके पर भेजा। एसडीएम आरके पांडे के नेतृत्व में टीम ने मौका मुआयाना किया। प्रशासन की रिपोर्ट में कहा गया है कि मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्राम धुर्मा में एक गौशाल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

मोख मल्ला के बगड़ तोक में छह आवासीय भवन, धुर्मा के तीन और से सेरा गांव में दो आवासीय भवन नदी के कटाव से खतरे की जद में आ गए हैं। प्रशासन की टीम खेती को हुए नुकसान का आकलन कर रही है।

उधर, भारी बारिश से सेरा-मोख धुर्मा मोटर मार्ग बंद हो गया है। नंदानगर-नंदप्रयाग मोटर मार्ग सैतोली के पास अवरुद्ध है। नंदानगर भेंटी मोटर मार्ग कई जगह पर अवरुद्ध हो रखा है। इसके अलावा क्षेत्र की कई लिंक सड़कें भी बंद हो रखी हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *