उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में दोपहर बाद से हो रही तेज बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश के चलते प्रशासन ने….

रुद्रप्रयाग: यात्रा को रोक दिया है। सोनप्रयाग में दो बजे के बाद यात्रियों को आगे नहीं जाने दिया गया। यहां चार हजार से अधिक श्रद्धालु रोके गए हैं। पुलिस की ओर से अगस्त्यमुनि व अन्य स्थानों पर भी यात्रियों से मौसम ठीक होने तक होटल, लॉज में ही रुकने की अपील की गई है। बृहस्पतिवार को सोनप्रयाग से सुबह पांच से दोपहर 1.30 बजे तक 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को केदारनाथ रवाना किया गया था।

इनमें से 50 फीसदी यात्री दोपहर तक धाम पहुंच चुके थे जबकि अन्य गौरीकुंड, जंगलचट्टी, भीमबली, लिनचोली तक पहुंचे थे। केदारनाथ धाम में बृहस्पतिवार को सुबह से ही मौसम खराब था। दोपहर लगभग 12.30 बजे से केदारनाथ में तेजी बर्फबारी शुरू हुई। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से बर्फ से यात्रियों को बचाने के लिए मंदिर मार्ग व अन्य स्थानों पर रेन शेल्टर लगाए गए थे।

धाम में तेज बर्फबारी के चलते कारोबारियों ने मंदिर मार्ग पर खुली दुकानें भी बंद कर दी। दूसरी ओर, पुलिस, आईटीबीपी और पीआरडी जवान द्वारा यात्रियों को सकुशल दर्शन कराते रहे। धाम में लगातार होती बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने दोपहर दो बजे से यात्रा को रोकने के निर्देश दिए जिसके बाद धाम जाने वाले करीब चार हजार यात्रियों को सोनप्रयाग में ही रोक दिया गया।

यहां तैनात सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट संदीप ने बताया कि चार हजार से अधिक यात्री रोके गए हैं। इधर, पुलिस द्वारा अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, फाटा व सोनप्रयाग में लाउडस्पीकर से यात्रियों से मौसम ठीक होने तक मौके पर ही रुके रहने की अपील की गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *