उत्तराखंड के हर्षिल में फिर उफान पर आई तेलगाड नदी, दहशत में लोग, बाजार और गांव को खाली करवाया……..

देहरादून: हर्षिल घाटी में दोपहर बाद हुई तेज बारिश के कारण अचानक तेलगाड नदी एक बार फिर उफान पर आने के कारण स्थानीय लोगों में दहशत है।

धराली के बाद हर्षिल में रविवार शाम को तेलगाड नदी एक बार फिर उफान पर आने के बाद पूरे बाजार और गांव को खाली करवाया जा रहा है। वहीं क्षेत्र में अधिक बारिश होने के बाद वहां पर दहशत बनी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेलगाड में लगातार बड़े-बड़े बोल्डर आने के कारण एक बार फिर भागीरथी के प्रवाह रुकने और झील का जलस्तर बढ़ने का खतरा बन गया है।

हर्षिल घाटी में दोपहर बाद हुई तेज बारिश के कारण अचानक तेलगाड नदी एक बार फिर उफान पर आने के कारण स्थानीय लोगों में दहशत है। तेलगाड में पानी बढ़ने के कारण भागीरथी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। इसलिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा को देखते हुए वहां पर नदी के किनारे के होटलोें और आवासीय भवनों सहित जीएमवीएन गेस्ट हाउस व पुलिस थाने को खाली करवा दिया है।

हर्षिल को पूर्व से भागीरथी नदी में बनी झील से खतरा बना हुआ था। दोपहर बाद पहले तेलगाड का जलस्तर बढ़ने पर उसका पानी गंगोत्री हाईवे पर जमा मलबे की ओर बहने लगा। उसके बाद दो से तीन बार दोबारा पानी के साथ मलबा आने के कारण आर्मी कैंप और भागीरथी नदी की ओर बह रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धराली में खीरगंगा का मलबा लगातार आता रहा लेकिन तेलगाड में मलबा और बोल्डर ऊपरी क्षेत्र में ही अटके हुए थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *