उत्तराखंड में यहाँ डीएवी कॉलेज के बाहर दो गुटों में मारपीट, अचानक गोली चलने से अफरातफरी, सड़क पर गिरा एक युवक………

देहरादून: कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में देर शाम डीएवी कॉलेज के बाहर दो गुटों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक सड़क पर मारपीट कर रहे हैं। मारपीट के दौरान अचानक गोली चलने की आवाज भी सुनाई देती है। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

इसी दौरान एक युवक सड़क पर गिरता हुआ नजर आ रहा है। हहैरानी की बात यह है कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद अब तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि मारपीट कर रहे युवकों की पहचान की जा सके।

सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि वायरल वीडियो में दो गुटों के बीच झगड़ा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। एक युवक के सड़क पर गिरने की तस्वीर भी सामने आई है। गोली चलने को लेकर फिलहाल सिर्फ आवाज सुनाई दे रही है वीडियो में गोली चलते हुए स्पष्ट रूप से नहीं दिख रहा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच कर रही है। पूरे मामले की पड़ताल के बाद तथ्यों के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *