उत्तराखंड में यहाँ मर्सिडीज कार पर भारत सरकार का बोर्ड लगा था, राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ भी लगा रखा था फिर भी पुलिस ने कर दी सीज…..
देहरादून: कोतवाली नगर पुलिस की निजी महंगी कारों में रईसजादो द्वारा हूटर या नेम प्लेट लगाकर वाहन चलाने में मर्सिडीज सीज। पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* जनपद देहरादून द्वारा निजी वाहनों में रईसजादो द्वारा हूटर या नेम प्लेट लगाकर वाहन चलाने के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
उक्त आदेश के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय* के निर्देशन एवं *श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर* द्वारा स्वयं के नेतृत्व में दिनांक 11.1.2023 की रात्रि को घंटा घर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
घंटाघर पर एक तेज रफ्तार से आती मर्सिडीज कार को रोका गया और चेक किया गया तो वाहन चालक द्वारा निजी वाहन Mercedes car पर भारत सरकार का बोर्ड लगा रखा था तथा राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ भी लगा रखा था तथा शराब के नशे में वाहन चला रहा था मौके पर ही पुलिस द्वारा वाहन को सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
सीज़ कार का विवरण-
1- कार संख्या – DL9CAU-3434
चालक -शशांक मलिक s/० श्री सत्येंद्र मलिक
निवासी क्लेमेंनटाउन उम्र 31 वर्ष l
पुलिस टीम –
1.Si i/c विवेक राठी ROP धारा कोतवाली देहरादून l
2. Si विजय प्रताप राही ROP धारा कोतवाली देहरादून
3. का0 वासुदेव कोतवाली देहरादून
4. का0 संजीव कोतवाली देहरादून