उत्तराखंड में यहाँ शासन ने महिला कर्मचारियों के उत्पीड़न के आरोप में की कार्रवाई, बीईओ को किया संबद्ध………
देहरादून: बीईओ विण अगले आदेश तक महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा के कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। शासन ने महिला कर्मचारियों के उत्पीड़न के आरोप में पिथौरागढ़ जिले के खंड शिक्षा अधिकारी विण गणेश सिंह ज्याला को शिक्षा महानिदेशालय से संबद्ध किया है।
शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने जारी आदेश में कहा, बीईओ विण अगले आदेश तक महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा के कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। अधीनस्थ महिला कर्मचारियों के साथ किए जा रहे उत्पीड़न की संयुक्त जांच रिपोर्ट से संबंधित शिक्षा महानिदेशक के पत्र पर कार्रवाई करते हुए उन्हें संबद्ध किया गया है।

