उत्तराखंड में यहाँ इस मॉल पर बैंक ने नोटिस चस्पा किया, कर्ज ना चुकाने का हैं मामला….
हरिद्वार: पेंटागन मॉल पर बैंक ने किया नोटिस चस्पा। करीब 300 करोड़ का कर्ज ना चुकाने पर बैंक ने चस्पा किया नोटिस। सुपरटेक इन्फ्राट्रक्चर को लोन की अदायगी के लिए दिया 15 दिन का समय।
15 दिन में कर्ज ना चुकाने पर बैंक द्वारा की जाएगी कार्यवाई। 15 दिन का नोटिस देख दूकानदार भी है चिंतित। मॉल प्रबंधन को नोटिस 22 जून को होगी पेंटागन मॉल पर कब्जे की कार्रवाई। हरिद्वार के सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल की दुकानों पर बैंक ने चस्पा किए नोटिस।