उत्तराखंड में यहाँ ब्लॉगर ज्योति अधिकारी गिरफ्तार, अंकिता मामले के दिखाई थी दराती……..
हल्द्वानी: रामपुर रोड क्षेत्र की रहने वाली ब्लॉगर ज्योति अधिकारी को स्थानीय पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम को पकड़ लिया। अदालत में हाजिर करने के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन पर कुमाऊं क्षेत्र की स्थानीय देवी-देवताओं तथा महिलाओं के खिलाफ अनुचित भाषा प्रयोग का मामला दर्ज है। मुखानी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज होने के बाद अधिकारियों ने उनसे बृहस्पतिवार को लंबी पूछताछ की। पुलिस ने उन पर अशांति फैलाने की मंशा से जुड़ी धाराएं भी जोड़ी हैं, साथ ही हथियार लहराने के लिए आयुध अधिनियम के तहत भी कार्यवाही की गई है। संबंधित हथियार को जब्त कर लिया गया है।
हिम्मतपुर मल्ला की निवासी जूही चुफाल ने मुखानी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि हाल ही में अंकिता हत्या प्रकरण में न्याय की मांग को लेकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में सभा आयोजित थी, जहां ज्योति अधिकारी भी शामिल हुईं। शिकायत में कहा गया कि इस सार्वजनिक आयोजन के दौरान ज्योति ने हथियार प्रदर्शित करते हुए क्षेत्रीय परंपराओं, देवी-देवताओं और महिलाओं के प्रति अपमानपूर्ण भाषा का इस्तेमाल किया।
मुखानी थाने के प्रभारी सुशील जोशी ने कहा कि शिकायत पर आधारित केस दर्ज कर जांच की गई। नोटिस जारी कर ज्योति अधिकारी से बृहस्पतिवार को थाने में विस्तृत पूछताछ हुई। वहीं, शाम को शहर के पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल ने जानकारी दी कि संदिग्ध पर गंभीर धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। उनके कब्जे से हथियार प्राप्त हुआ है। संदिग्ध ज्योति को पकड़कर चिकित्सकीय जांच के बाद अदालत में प्रस्तुत किया गया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ज्योति के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 27, 192, 196, 299 और 302 के तहत केस दर्ज है। इनमें अशांति उकसाने की कोशिश, सार्वजनिक स्थल पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने, सामाजिक एकता को प्रभावित करने जैसे आरोप शामिल हैं, साथ ही आयुध अधिनियम की धाराएं भी लगाई गई हैं।
बृहस्पतिवार को बयान दर्ज कराने के समय ज्योति के कुछ समर्थक थाने के बाहर मौजूद रहे। देरी होने पर उन्होंने शोर-शराबा किया और पुलिसकर्मियों से बहस भी हुई। ज्योति पूरे दिन पुलिस की निगरानी में रहीं।

