उत्तराखंड में यहाँ नशे में धुत डॉक्टर ने अस्पताल में काटा हंगामा, अब स्पष्टीकरण तलब….
देहरादून: जिस डॉक्टर से भगवान का दर्जा दिया जाता है, जब वही डॉक्टर नशे में धुत होकर अस्पताल में बैठने लगे तो फिर मरीजों की शामत आना लाजमी है। ऐसा ही एक मामला पौड़ी जिले में राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली से सामने आया है। जहां पर डॉक्टर नशे में धुत होकर ड्यूटी पर तैनात था और जमकर हंगामा काटा।
दरअसल ये पूरा प्रकरण पौड़ी जिले के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली का है, जहां दिल के रोग से ग्रस्त मरीज को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के जरिए सतपुली अस्पताल लाया जाता है, लेकिन यहां के डॉक्टर शिवकुमार नशे की हालत में धुत नजर आते हैं। इस दौरान डॉक्टर मरीज के तामीरदारों के साथ ही साथ अस्पताल के स्टाफ से भी बदसलूकी करते नजर आए। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी प्रवीण कुमार ने नशे में धुत डॉक्टर का स्पष्टीकरण तलब किया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।