उत्तराखंड में राहुल गाँधी को लेकर भिड़ गए सीएम धामी और पूर्व सीएम हरीश रावत, ब्यूरोक्रेसी पर हरदा ने लगा डाला ये बड़ा आरोप…….
देहरादून: सीएम धामी का पूर्व हरीश रावत पर पलटवार कहा-
हरीश रावत जी का बहुत सम्मान करता हूं ..
.लेकिन अगर वह भी अपने हृदय पर हाथ रखेंगे, और उनसे पूछेंगे क्या राहुल गांधी कोई ऐसा काम करते हैं कि उनका अनुसरण किया जाए तो वे भी मना करेंगे..!
पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा बयान-
कहा मुख्यमंत्री धामी जी को बुरा नहीं मानना चाहिए। अनुसरण करना एक अच्छी आदत हैं। राहुल गाँधी की बताई विशेषताएं। कहा इनका अनुसरण करें। कहा जल्द वक्त का पहिया घूमेगा।
#रूपये_कमाने_में_लगी_ब्यूरोक्रेसी
मुख्यमंत्री जी यह पटेला लगाने वाला आर्ट, खेत में कैसे लगाया जाता है और कैसे बैलों की रस्सी कब, कहां और कितनी खींची जाती है, वह तो आपको ठीक-ठाक याद रहा, अच्छी बात है। मगर मुख्यमंत्री के रूप में निष्क्रिय निष्प्रयोज, नासमझ मंत्रियों व #रूपये कमाने में लगी #ब्यूरोक्रेसी के एक हिस्से की रस्सी कब, कहां, कितनी और किस प्रकार खींचनी है, इस आर्ट का उपयोग आप शायद जान-बूझकर नहीं कर रहे हैं, इसलिये राज्य के विकास और जनकल्याण पर पटेला फिर रहा है !