उत्तराखंड में हरक सिंह का बड़ा बयान, मैं कोई पाकिस्तानी नहीं जो उत्तराखंड की किसी विधानसभा से दावेदारी ना कर सकूं….
देहरादून : कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का बड़ा बयान।
सीट बदलने की चर्चाओं और केदारनाथ विधानसभा सीट से दावेदारी को लेकर दिया बड़ा बयान।
कहां में कोई पाकिस्तानी नहीं जो उत्तराखंड विधानसभा में किसी भी सीट से दावेदारी ना कर सकू।
अब तक कई विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के दौरान बाहरी होने के आरोप लगे।
उत्तराखंड का निवासी हूँ, भारत का रहने वाला लेकिन जिन विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ा वहां की •शैला रानी रावत ने केदारनाथ विधानसभा सीट पर बाहरी प्रत्याशी को टिकट न दिए जाने की कही थी बात।
जनता ने मुझे चुनाव लड़ाया शेला रानी रावत के बयान पर भी किया पलटवार।
कहां जब मैंने रुद्रप्रयाग जिला बनाया तब मेरे पर बाहरी होने का आरोप क्यों नहीं लगाएगा।
केदारनाथ आपदा आने के बाद जब राहत बचाव कार्य के लिए पहुंचा तब बहारी होने का आरोप नहीं लगाया।