उत्तराखंड में एंट्री होते ही फास्‍टैग से कटेगा ग्रीन सेस, 24 घंटे के लिए होगा वैलिड, कार-ट्रक किस पर कितना लगेगा Tax, जानें……..

देहरादून : नारसन चेकपोस्ट से शुरुआत कर साफ हो गया है कि चारधाम यात्रा में आने वाले बाहरी राज्यों के वाहनों से ग्रीनसेस लिया जायेगा, ताकि उत्तराखंड की आबोहवा और बेहतर फैसिलिटी देने के लिए इस फंड का इस्तेमाल हो। साथ ही इलेक्ट्रिक गाड़ियां को लेकर भी लोग जागरूक हो।

उत्तराखंंड में ग्रीन सेस लागू हो गया। यानि अगर आप हरिद्वार जिले के नारसन चेकपोस्ट से उत्तराखण्ड में एंट्री करेंगे तो ग्रीन सेस देने के लिए तैयार रहिएगा। लंबी जद्दोजहद के बाद उत्तराखण्ड में बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियों से ग्रीन सेस लिया जाने लगा है. नये साल में सरकार की कोशिश थी कि ग्रीन सेस लिया जाये, जिसके लिए 3 दिन तक बॉर्डर एरिया पर ट्रायल चले। इसके सेक्सेसफुल होने के बाद अब सरकार ने नारसन चेकपोस्ट पर लगे कैमरे से ग्रीनसेस लेना शुरू कर दिया है।

ग्रीनसेस को चारधाम यात्रा से पूरी तरह से लागू कर दिया जायेगा।
ग्रीनसेस को चारधाम यात्रा से पूरी तरह से लागू कर दिया जायेगा। वैसे बाहरी राज्यों से जो भी कमर्शियल गाड़ियां उत्तराखण्ड आती हैं, उन्हें एंट्री सेस देना होता है, लेकिन अब बाहरी राज्यों से आने वाली निजी गाड़ियां भी ग्रीन सेस के दायरे में आयेगी। आटोमेटेड नंबर प्लेट रिक्गनिशन कैमरों के जरिये गाड़ियों की पहचान हो रही है और फास्टैग के जरिये ही पैसे काटे जा रहे हैं।

ग्रीन सेस नियम
-वाहनों पर लगे फास्टैग से ग्रीन सेस लिया जा रहा.
-24 घंटे के लिए होगा मान्य.
-एंबुलेंस, अग्निशमन विभाग को छूट.
-2 व्हीलर, इलेक्ट्रिक, सीएनजी गाड़ियों को राहत.
-मध्यम और भारी माल वाहनों से 250 रुपये ग्रीन सेस.
-बस (12 सीटर से ज्यादा) 140 रुपये.
-कार, मैक्सी कैब से 80 रुपये.
-भारी वाहन 7 एक्सल से ज्यादा 700 रुपये.

यानि फिलहाल नारसन चेकपोस्ट से शुरुआत कर साफ हो गया है कि चारधाम यात्रा में आने वाले बाहरी राज्यों के वाहनों से ग्रीनसेस लिया जायेगा, ताकि उत्तराखंड की आबोहवा और बेहतर फैसिलिटी देने के लिए इस फंड का इस्तेमाल हो। साथ ही इलेक्ट्रिक गाड़ियां को लेकर भी लोग जागरूक हो।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *