उत्तराखंड में हरिद्वार के एस.एम.जे.एन. पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ भव्य आयोजन…….
हरिद्वार: आज स्थानीय एस.एम.जे.एन. पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ को अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामयी ढंग से आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) सुनील कुमार बत्रा एवं अन्य वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी आधुनिक भारत के महानतम विचारकों में से एक थे। उन्होंने बताया कि स्वामी जी के विचार और दर्शन आज के युवाओं के लिए पथ-प्रदर्शक हैं।
डॉ. बत्रा ने अपने संबोधन में स्वामी जी के प्रमुख सूत्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि, “युवाओं को अपनी ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा में करना चाहिए। स्वामी जी का संदेश ‘उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए’ हमें निरंतर कर्मशील रहने की प्रेरणा देता है।”
डॉ. बत्रा ने आगे कहा कि स्वामी विवेकानंद ने पूरी दुनिया को भारतीय संस्कृति की महानता और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना से परिचित कराया। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहकर अपने चरित्र का निर्माण करें और साहसी बनें।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

