जी स्टूडियो में आयोजित ग्लैमर और फैशन के जलवों से सजा फॉरएवर यूनिवर्स और इंडिया ग्रैन्ड फिनाले सीजन 5, देशभर से भाग लेने वाले प्रतियोगियों ने जीते टाइटल और ताज…..
जयपुर: जी स्टूडियो में आयोजित फॉरएवर ग्रैन्ड फिनाले सीजन 5 की जगमगाती शाम में एक से बढ़कर एक सिकवेन्स और लाजवाब रैम्प वाक से समां बंध गया। फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा आयोजित मिस यूनिवर्स, मिस इंडिया और मिस टीन फॉरएवर यूनिवर्स इंडिया ग्रैन्ड फिनाले सीजन 5 में विशाखापटनम की डॉ. सृजना देवी ने मिस फॉरएवर यूनिवर्स इंडिया का ताज जीता तथा मुम्बई की सारथा समीर गोरे ने मिस फॉरएवर यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम किया। जी 1 कैटेगिरी में अंजलि सिन्हा और जी 2 कैटेगिरी में भूमिका सोनगरा ने फॉरएवर मिसेज इंडिया 2025 की जीत का ताज पहना।
चौधरी प्रिया योगेश ने जी 1 कैटेगिरी में फॉरएवर मिसेज इंडिया रनरअप, प्रियांशी राज सिंह ने फॉरएवर मिस इंडिया सेकेन्ड रनरअप, अनुपमा शर्मा ने जी 2 कैटेगिरी में फॉरएवर मिसेज इंडिया फर्स्ट रनरअप, नीम शुक्ला ने मिस टीन फॉरएवर यूनिवर्स रनरअप और तनिष्का महेन्द्र जैन ने फॉरएवर मिस टीन इंडिया रनरअप का टाइटल अपने नाम किया।
त्रिया सिंह ने फॉरएवर मिस इंडिया फर्स्ट रनरअप, महिमा शर्मा ने मिस फॉरएवर यूनिवर्स लखनऊ, कृतिका ने मिस्टीन फॉरएवर यूनिवर्स कर्नाटका, वरुष्का चेतन राजगडकर ने मिस टीन फॉरएवर यूनिवर्स महाराष्ट्र और भाग्यश्री ने जी 2 कैटेगिरी में मिस फॉरएवर यूनिवर्स पुणे का टाइटल जीता। फॉरएवर स्टार इंडिया के संस्थापक राजेश अग्रवाल और डायरेक्टर जया चौहान ने बताया की मिस फॉरएवर यूनिवर्स और मिस फॉरएवर यूनिवर्स इंडिया के टाइटल के अलावा भारत के अलग-अलग राज्यों के विजेताओं को भी फॉरएवर यूनिवर्स और फॉरएवर इंडिया के टाइटल प्रदान किए गए।
ग्रैन्ड फिनाले के विजेताओं में उम्र के लिहाज से मिसेज, मिस और टीन कैटेगिरी बनाई गयी थी और उसी के अनुसार विजेताओं को टाइटल दिए गए। राज्यों के अनुसार दिए जाने वाले मिस फॉरएवर यूनिवर्स टाइटल्स में तियासा मण्डल (पश्चिम बंगाल) काजल बाराइक (अंडमान एण्ड निकोबार) स्वर्णलता (दिल्ली) वैभवी राज (उत्तर प्रदेश) समीक्षा रंजन (बिहार) अवनीत कौर (राजस्थान) शशि रेखा (आंध्र प्रदेश) अमृथा नुनाबोनिया (तेलंगाना) अमिथा अन्ना साबू (केरला) श्रुति एस अय्यर (महाराष्ट्र) पूनम मेहरा (झारखण्ड) ओर शिनेका (तमिलनाडु) के नाम प्रमुख रूप से शामिल रहे। फॉरएवर मिस स्टेट 2025 के टाइटल में आयुषी ढेंगुला (तेलंगाना) गमाना सात्विका (आंध्र प्रदेश) प्रतीक्षा नस्कर (महाराष्ट्र) सुतरिया निवेदी जितेन्द्र भाई (गुजरात) अर्चना प्रसाद (केरला) हरलीन कौर बग्गा (मध्य प्रदेश) पल्लवी कुमारी (बिहार) सिमरन तोमर (दिल्ली) प्रसूति बरुआ (असम) नताशा मिड्ढा (राजस्थान) और संध्या लिंगा (कर्नाटका) के नाम प्रमुख तौर पर शामिल रहे। फॉरएवर यूनिवर्स और फॉरएवर इंडिया ग्रैन्ड फिनाले की कोरियोग्राफी एवं डायरेक्शन प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय कोरियोग्राफर शाय लोबो ने किया।
शाय लोबो के साथ उनकी टीम के सदस्य उत्तम भगत, वीनू मिश्रा व सुपर मॉडल पारुल मिश्रा भी उपस्थित रहे। अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त डिजाइनर सादिक रजा, प्रशान्त मजूमदार, विष्णु, अशफाक खान, आरिफ खान और रानू बेनीवाल ने ग्रैन्ड फिनाले में मॉडल्स को अपने आकर्षक परिधानों से सजाया।
ग्रैन्ड फिनाले में मॉडल्स को मेकओवर से सजाने वाले नामों में लैक्मे एकेडमी जयपुर से युगल दुबे, बादल, मीनाक्षी शर्मा, मन्दाकिनी और अतिथि केशरवानी प्रमुख रहे तथा जिन्नातिया से जीनत बानो और मेकअप बाय सानिया अली से सानिया के नाम शामिल रहे।

