उत्तराखंड में पहली बार किसी सरकार ने कसा इन सरकारी डॉक्टरों पर शिकंजा , अब कार्यवाही भी हो तो मजा आये….
देहरादून : धामी सरकार का डॉक्टरों की मनमानी रोकने को बड़ा कदम! पहली बार कैबिनेट ने कसा डॉक्टरों पर शिकंजा, आपको बता दे सरकार ने डॉक्टरों के मनमानेपन पर कसेगी नकेल सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा बाहर से दवाई लिखना कोई नई बात नहीं। आये दिन चिकित्सकों पर कार्रवाई की बात भी होती है। नोटिस का खेल भी होता है लेकिन होता कुछ नहीं।
बहरहाल, सरकारी डॉक्टरों की मनमानी से परेशान धामी सरकार ने 21 साल के उत्त्तराखण्ड के इतिहास में पहली बार प्रभावी कदम उठाया है।
आज बकायदा कैबिनेट ने यह प्रस्ताव पास किया कि अगर डॉक्टर बाहर से दवा लिखते हैं तो उन्हें सीधे कारण बताओ नोटिकर जारी होगा।
अब देखने लायक होगा कि डॉक्टरों को सरकार के इस कदम से कोई फर्क पढ़ता है या फिर वही ढाक के तीन पात रहने वाले हैं।