अंकिता हत्याकांड में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और सनावर के खिलाफ देहरादून और हरिद्वार में एफआईआर दर्ज……..

देहरादून: तहरीर में आरोप लगाया गया है कि सोशल मीडिया पर जानबूझकर ऐसे ऑडियो-वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं जिनमें अंकिता भंडारी हत्याकांड को आधार बनाकर भाजपा नेता दुष्यंत कुमार गौतम की छवि खराब की जा सके।

अंकिता हत्याकांड में वायरल ऑडियो-वीडियो के मामले में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ देहरादून और हरिद्वार में दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं। हरिद्वार में गौतम शिरोमणि गुरु रविदास शिव महापीठ और संत शिरोमणि गुरु रविदास अखाड़ा भारत से जुड़े पदाधिकारी डॉ.धर्मेंद्र कुमार की ओर से बहादराबाद थाने में तहरीर दी गई है।

बताया कि भाजपा नेता दुष्यंत कुमार गौतम महापीठ के अंतरराष्ट्रीय और अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। आरोप लगाया गया है कि सोशल मीडिया पर जानबूझकर ऐसे ऑडियो-वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं जिनमें अंकिता भंडारी हत्याकांड को आधार बनाकर गौतम की छवि खराब की जा सके। इससे न केवल उनकी सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया, बल्कि रविदासी समाज की भावनाओं को भी आहत किया गया है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने दून में कराया केस दर्ज
देहरादून में पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने भी पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ ऑडियो-वीडियो से छवि खराब करने के आरोप में नेहरू कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों जगह संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *