उत्तराखंड में बॉलीवुड का चर्चित चेहरा पहुँचा नैनीताल, जलेबी नहीं जलेबा बनाने पहुँचे यह कलाकार….
नैनीताल : बॉलीवुड का उत्तराखण्ड से पुराना नाता रहा है, बॉलीवुड का एक चर्चित चेहरा आज नैनीताल की पुरानी प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार की दुकान में जलेबी का आनंद उठाने पहुंचे। शनिवार को मल्लीताल में नयना मिष्ठान भंडार में बॉलीवुड के चर्चित कलाकार आशीष विद्यार्थी अचानक पहुंच गए। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस दुकान पर बनने वाली बड़ी आकार की जलेबी का वीडियो यूट्यूब पर देखा था, जिसे स्थानीय लोग जलेबा कहते हैं। इसलिए वह दुकान पर जलेबी के बड़े आकार जलेबा को देखने के लिए आए हैं।
उनके पहुंचने से स्थानीय आसपास लोगों की भीड़ भी जुट गई। आशीष ने जलेबा बनाते हुए वीडियो बनाए और दुकान स्वामी रक्षित साह से जलेबा बनाने की विधि भी जानी। अपने दो साथियों के साथ निजी काम से नैनीताल पहुंचे। आशीष विद्यार्थी ने जलेबा को बेहद स्वादिष्ट बताया। मालूम हो कि बॉलीवुड में अहम किरदार निभाने वाले आशीष विद्यार्थी, हिन्दी फिल्मों के एक जाने माने अभिनेता हैं। इन्हें 11 अलग अलग भाषाओं में काम करने के लिए जाना जाता है।