उत्तराखंड में यहाँ आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजे गए एक्सपायरी खजूर, अब लिया गया एक्शन…..

देहरादून : उत्तराखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजे वाले राशन में एक्सपायरी खजूर दिए जाने के मामले में विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए जांच बैठा दी है साथ ही देहरादून हरिद्वार और उधम सिंह नगर में 2015 की पैकेजिंग डेट के खजूर के पैकेट वापस मंगवा लिए हैं और खजूर के सैंपल जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पोषण योजना के तहत गर्भवती धात्री और 6 साल तक के पंजीकृत बच्चों को अंडा केला और खजूर बांटा जाता है शिकायत यह है कि इस बार कुछ खजूर के पैकेट में 2015 की पैकेजिंग डेट छपी हुई थी उधर कांग्रेस ने भी इस मामले की शिकायत मुख्य सचिव से की थी।

जिलों में पहुंचे यह खजूर के पैकेट आगनबाडी तक नहीं पहुंच पाए क्योंकि बीएलओ की चुनाव में व्यस्तता के कारण राशन नहीं दिया जा सका था फिलहाल विभाग ने उक्त राशन से खजूर के पैकेट बांटने में रोक लगाते हुए जांच शुरू कर दी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *