उत्तराखंड में यहाँ रोडवेज डिपो में फोरमैन कक्ष के भवन का प्लास्टर भरभरा कर गिरा, बाल-बाल बचे कर्मचारी……
हरिद्वार: रुड़की डिपो की इमारत पुरानी और खस्ताहाल है। एक अरसा बीतने के बाद भी इसकी सुध नहीं ली जा रही है। अब यह लोगाें की जान पर भी भारी पड़ने लगी है।
रोडवेज डिपो का जर्जर भवन किस तरह लोगों और कर्मचारियों की जान पर भारी पड़ सकता है इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला जब भवन की छत का प्लास्टर अचानक नीचे गिर गया। गनीमत रही की कार्यशाला कर्मचारी वक्त रहते अपनी कुर्सी से उठ गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
रुड़की डिपो की इमारत पुरानी और खस्ताहाल है। एक अरसा बीतने के बाद भी इसकी सुध नहीं ली जा रही है। अब यह लोगाें की जान पर भी भारी पड़ने लगी है। यहां सीलन से दीवारें खराब हो रही है। जबकि कार्यशाला तो पूरी तरीके से जर्जर हालत में है। मंगलवार दोपहर बाद फोरमैन कक्ष की छत से प्लास्टर भर भराकर गिर पड़ा।