महाभारत के दुर्योधन भी कूदे हरिद्वार धर्मसंसद हेट स्पीच के मामले में संत समाज को लेकर कही ये बड़ी बात….
हरिद्वार : हरिद्वार में हुई धर्म संसद का मामला अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है । धर्म संसद में विवादित संतो के पक्ष में फिल्मी जगत के कलाकार भी सामने आए हैं। फिल्म और टीवी जगत के मशहूर कलाकार पुनीत इस्सर ने संतो के पक्ष में सोशल मीडिया पर बयान दिया है।
धर्म नगरी में हुई धर्म संसद पर उत्तराखंड पुलिस ने विवादित बयान देने वाले संतो के खिलाफ मुकदमा और एसआईटी भी गठित की है। पुनीत इस्सर ने कहा कि धर्म संसद में संतों की बातों को तोल मोल कर विवादित पेश किया गया है और सरकार से उन्होंने गुहार की है की इस धर्म संसद के मामले को जल्द से जल्द शांतिपूर्वक सुलझा दें क्योंकि सनातन धर्म से जुड़े लोगों के लिए संत सर्वपरे और पूजनीय है।
साथ ही उन्होंने कहा कि संत समाज कल्याण और मार्गदर्शन के लिए ही बना है और जब भी देश और धर्म पर कोई विपत्ति आती है तो संत समाज ने लोक कल्याण किया है।