उत्तराखंड में सूखी ठंड का प्रकोप जारी है, पहाड़ों में पाला और मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया……….

देहरादून: इन दिनों उत्तराखंड में मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक सूखी ठंड का प्रकोप है। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने से जनजीवन प्रभावित है, जबकि मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिन में तेज धूप निकलने से कड़ाके की ठंड से कुछ राहत जरूर मिल रही है, लेकिन सुबह और शाम सर्दी का सितम बरकरार है। फिलहाल प्रदेश में मौसम के मिजाज में बदलाव के आसार नहीं हैं। पहाड़ों में पाले और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। आगामी शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण पहाड़ों में वर्षा-बर्फबारी होने का अनुमान है।

देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में रविवार को भी दिनभर तेज धूप खिली। हालांकि, सुबह-शाम कड़ाके की ठंड है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे नीचे दर्ज किया जा रहा है। यही कारण है कि रात और सुबह के समय ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है। राज्य के सभी जनपदों में फिलहाल मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर के साथ ही नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है।

वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने के आसार हैं। ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में शीतलहर जैसी स्थिति भी बन सकती है। आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है। हालांकि, 17 जनवरी के आसपास पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ी जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस बीच उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश तथा 3400 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। प्रदेश के शेष जिलों में मौसम शुष्क ही रहने के आसार हैं।

मसूरी में सर्दी का सितम, जमने लगा कंपनी गार्डन झील का पानी
मसूरी : मसूरी और यमुना व अगलाड़ घाटियों में पड़ रही कड़ाके की ठंड से आमजन त्रस्त हैं। मसूरी में रात का तापमान शून्य से नीचे पहुंच जा रहा है। वहीं कंपनी गार्डन झील का पानी भी जमना शुरू हो गया है। अगर बादल या कोहरा नहीं हो रहा है तो दिन में अच्छी धूप खिल रही है, लेकिन दिन ढलते ही सर्द हवाएं परेशानी बढ़ा रही हैं।

शहर के उत्तरी हिस्सों विशेषकर जीरो प्वाइंट, कैंपटी रोड, कैमल्स बैक रोड, जबरखेत-बाटाघाट रोड, वेवरली चौराहे से हाथीपांव रोड पर जमकर पाला पड़ रहा है, जिसमें दुपहिया सवार फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि पाला प्रभावित स्थानों पर चूना या ब्लीचिंग पावडर डालने के निर्देश दिए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *