हरिद्वार जिले में गंगनहर पुल के नीचे मिले मगरमच्छ के दर्जनों बच्चे- प्रशासन में मचा हड़कंप…..
हरिद्वार : धनौरी मे शनिवार उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां वर्षो पुरानी बंद पड़ी गंगनहर पुल के नीचे मगरमच्छ के बच्चे दिखाई दिए। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग व धनौरी पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही वन विभाग के दरोगा नरेन्द्र सैनी ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचकर आसपास मौजूद ग्रामीणों को दूर रहने को कहा गया और वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी मगरमच्छ के बच्चों को पकड़कर चिड़ियापुर रेंज में भेज दिया।
इस बावत वन क्षेत्राधिकारी मयंक गर्ग ने बताया कि मगरमच्छ के छोटे बच्चों को चिड़ियापुर रेंज में भेज दिया गया है और उन्होंने यह भी बताया सिचाई विभाग को पुरानी गंगनहर की सफाई करने के लिए कहा गया है। क्योंकि काफी समय से इस बन्द पड़ी गंगनहर में बड़े मगरमच्छ देखे जा रहे है।सफाई होने बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।