उत्तराखंड के स्मार्ट सिटी काम मे गड़बड़ी करने वाली कंपनी को DM ने दी blacklist करने की चेतावनी, दिए ये निर्देश..…

 

देहरादून : बलबीर रोड़ बीजेपी कार्यालय से आगे स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत बिछाई गई पाईप लाईन हेतु की गई खुदाई के गढ़दों को सही प्रकार से न भरने के कारण हुई दुर्घटना एवं कृत निर्माण कार्यों की मजिस्ट्रीयल जांच उपरोक्त विषयक प्रकरण की जांच हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्र0) देहरादून को नामित किया गया। उनके द्वारा अपनी जांच आख्या दिनांक 18 सितम्बर 2021 को प्रस्तुत की गई। जांच आख्या में अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उल्लेख किया गया है कि उनके द्वारा दिनांक 10-09-2021 को स्थलीय निरीक्षण किया गया,

निरीक्षण के दौरान उत्तराखण्ड जल संस्थान (दक्षिण), लो०नि०वि० स्मार्ट सिटी के अधिकारी व प्रतिनिधि, ठेकेदार फर्म मै०आर०जी०गुरुनाम (जे०वी०) के प्रतिनिधि एवं स्थानीय जनता व जन प्रतिनिधि मा० विधायक श्री खजान दास जी भी उपस्थित रहे। उनके द्वारा कुल 14 बिन्दुओं पर जा आख्या तथा दुर्घटना घायल श्री शारदानंद उनियाल के बयान भी सलंग्न कर प्रेषित की गई।

जांच आख्या में उल्लिखित सभी बिन्दुओं का अवलोकन किया गया। संलग्न अभिलेखों एवं फोटोग्राफ्स का भी अवलोकन किया गया। जांच आख्या से यह निश्चित रूप से परिलक्षित हुआ है कि आपके द्वारा मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं किया गया। निर्माण कार्यों में विसंगति पाई गई है आपके द्वारा मनमाने ढंग से सड़क खुदाई की जाती है और समय से भरान नहीं किया जाता, जिससे दुर्घटना की पूर्णत संभावना रहती है। पूरे बलबीर रोड पर छोटे-बड़े काफी गढ्ढे है और आपके द्वारा कोई भी वैरीकेट नहीं लगाया गया है और यदि लगा भी है तो वह रिफलेक्टिंग कलर से पेंट नहीं किया गया, जिससे अंधेरे में कुछ दिखाई नहीं पड़ता।

आपके द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत सड़क खुदाई के दौरान गढ्ढे खोदे गये, जो बाद में समुचित रूप से न भरे जाने के कारण उक्त दुर्घटना हुई, जिसमें कुल 10 व्यक्ति घायल हुए। उक्त दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों में से एक श्री शारदानंद उनियाल के दोनों हाथ फेक्चर हो गए, जिसकी पुष्टि सलंग्न Medical report के आधार पर की जा सकती है और इनका व्यवसाय वीडियों पत्रकार का होने के कारण उनकी रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। श्री शारदा उनियाल के बयान भी दर्ज कर सलंग्न किये गये हैं, उन्होंने कंधे पर आई चोट एवं हेलमेट के क्षतिग्रस्त होने के फोटोग्राफस भी

संलग्न किये गये हैं। देहरादून Smart City Ltd के संविदा संख्या-02 / DSCL/19-20/NCB/WSA&SWM में CEO, देहरादून, Smart City Ltd. व M/S RG गुरुनाम कंपनी के मध्य 16 दिसम्बर 2019 को हुयी संविदा संख्या 12 में दिए गए प्राविधानों के क्रम में मै० आर०जी० गुरुनाम कंपनी (कंट्रैक्टर) की तरफ से श्री शारदानद उनियाल को रू० 2.00 लाख दो लाख रुपय

उनके तात्कालिक उपचार हेतु तथा बाद में जो भी वास्तविक चिकित्सीय व्यय होगा, राजकीय दरों पर मुख्य चिकित्साधिकारी से सत्यापित कर प्रस्तुत करने पर कंट्रैक्टर कम्पनी को भुगतान करना होगा तथा रू0 1.00 लाख (एक लाख रुपये) अर्थदण्ड जिलाधिकारी के पंजाब नेशनल बैंक, रेसकोर्स देहरादून खाता सं०-1532000101278051 आई०एफ०एस०सी० कोड PUNB0153200 में जमा किये जाने एवं भविष्य में इस प्रकार का कृत्य दोबारा न किये जाने हेतु आपको चेतावनी दी जाती है कि आपके द्वारा चल रहे स्मार्ट सिटि के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा गड्ढे खोदने के 2 दिन में कार्य पूर्ण कर गढढे समुचित रूप से भरे जाए गढ़ खोदने की सूचना एवं अनुमति संबन्धित विभाग से पूर्व में ही ले ली जायें एवं समय से विभाग व प्रशासन को सूचित किया जाये ताकि सुरक्षात्मक उपाय शतप्रतिशत सुनिश्चित किया जाये।

उक्त कार्य में किसी भी लापरवाही के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। यदि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही एवं संवेदनहीनता दोहराई जाती है, तो आपकी कंपनी को Blacklist किए जाने की कार्यवाही अमल में लाई लाएगी उक्त धनराशि एक सप्ताह के अंदर जिलाधिकारी देहरादून के खाते में ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *