News Height
उत्तराखंड में यहाँ DM और SSP आए एक्शन में तो लोगो ने पकड़ लिए कान….

देहरादून : वर्तमान में कोविड-19 के बढ़ते खतरे के बीच शासन द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रभाव से आम जनमानस को सुरक्षित रखने तथा नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। उक्त निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु आज दिनांक 06/01/22 को जिलाधिकारी देहरादून तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा पलटन बाजार, मोती बाजार, पीपल मंडी, हनुमान चौक आदि स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मॉस्क ना पहनने तथा नियमों का पालन ना करने वाले व्यक्तियों को कड़ी हिदायत देते हुए उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्य बाजार में जिन दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों में सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन ना करवाते हुए अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित की गई थी, उनके विरुद्ध भी चलानी कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। साथ ही सभी व्यापारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना मॉस्क के किसी व्यक्ति को सामान उपलब्ध ना कराएं तथा दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध भी चालानी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उक्त निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी देहरादून, पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर व पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *