धामी सरकार संज्ञान लें, दून मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टरों को पिछले 3 माह से स्टाइपेंड नहीं मिला, वाहवाही तो लूट ली लेकिन पैसे नहीं दिए….
देहरादून : दून मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टरों को पिछले 3 माह से स्टाइपेंड नहीं मिला है वह कई बार कॉलेज प्रबंधन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन समाधान नहीं हो रहा है स्टाइपेंड बढ़ाने के आंदोलन के बाद राज्य सरकार ने स्टाइपेंड 7500 से बढ़ाकर ₹17000 किया था इसका शासनादेश भी हो चुका है लेकिन इंटर्न डॉक्टरों को पिछले 3 माह से स्टाइपेंड ही नहीं मिला है।
नैनीडांडा विकास समिति के अध्यक्ष सतीश घिल्डियाल तथा सचिव अर्जुन पटवाल ने इस पर रोष व्यक्त किया है उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित पत्र में इंटर्न डॉक्टरों के स्टाइपेंड हेतु शीघ्र बजट जारी करने की मांग की है उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जो इंटर्न डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर रात दिन ड्यूटी कर रहे हैं उनको स्टाइपेंड का भुगतान न करना सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है।