उत्तराखंड में धामी सरकार का चार दिनी चिंतन शिविर कल से मसूरी में,सशक्त उत्तराखंड @ 25 पर होगा मंथन….
देहरादून :विकास कार्यों की भविष्य की प्लानिंग करने के लिए कल से 4 दिन मसूरी में होगा चिंतन शिविर।
धामी सरकार विकास के लिए मसूरी में कर रही है चिंतन शिविर का आयोजन।
सशक्त उत्तराखंड @ 25 चिंतन शिविर की तैयारी हुई पूरी,
चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी कैबिनेट मंत्री और राज्य के प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे मौजूद,
नीति आयोग के उपाध्यक्ष और एलबीएस अकादमी के निदेशक का भी होगा चिंतन शिविर में व्याख्यान,
विभागों से जुड़े विकास के रोडमैप को अधिकारियों के द्वारा रखा जाएगा चिंतन शिविर में चर्चा के लिए।